Dil ibadat - Kk Lyrics

Singer | Kk |
Music | Pritam |
Song Writer | Sayeed Quadri |
Dil ibadat by kk hindi lyrics
दिल इबादत कर रहा है
धड़कने मेरी सुन
तुझको मैं कर लूं हासिल
लगी है यही धुन
जिंदगी की शौक से लूं
कुछ हसीन पल में जून
तुझको मैं कर लूं हासिल
लगी है यही धुन
दिल इबादत कर रहा है
धड़कने मेरी सुन
तुझको मैं कर लूं हासिल
लगी है यही धुन
जिंदगी की शौक से लूं
कुछ हसीन पल
तुझको मैं कर लूं हासिल
लगी है यही धुन
जो भी जितने पल जियु
उन्हें तेरे संग जीयु
जो भी काल हो अब मेरा
उसे तेरे संग जीयु
जो भी सांसे मैं भरू
उन्हें तेरे संग भरू
चाहे जो हो रास्ता
उसे तेरे संग चलूं
दिल इबादत कर रहा है
धड़कने मेरी सुन
तुझको मैं कर लूं हासिल
लगी है यही धुन
मुझको दे तू मिट जाने
अब खुद से दिल मिल जाने
कियू है यह इतना फासला
लम्हे यह फिर ना आए
इनको तू ना दे जाने
तू मुझ पे खुद को दे लूटा
तुझे तुझसे तोड़ लूं कहीं
खुद से जोड़ लूं
मेरी जिस्म जान पे आ
तेरी खुशबू ओढ़ लूं
जो भी सांसे मैं भरू
उन्हें तेरे संग भरू
चाहे जो हो रास्ता
उसे तेरे संग चलूं
दिल इबादत कर रहा है
धड़कन ए मेरी सुन
तुझको मैं कर लूं हासिल
लगी है यही धुन
बाहों में दे बस जाने
सीने में दे चुप जाने
तुझ बिन मैं जाऊं तो कहां
तुझसे ही मुझको पानी
यादों के वह नजर आने
एक जीनपे हक हो बस मेरा
तेरी यादों में रहूं
तेरी ख्वाबों में जगुं
मुझे ढूंढे जब कोई
तेरी आंखों में मिली
जो भी सांसे मैं भरू
उन्हें तेरे संग भरू
चाहे जो हो रास्ता
उसे तेरे संग चलूं
दिल इबादत कर रहा है
धड़कन ए मेरी सुन
तुझको मैं कर लूं हासिल
लगी है यही धुन
Comments
Post a Comment